हल्द्वानी: कुमाऊ की सबसे बड़ी मंडी हल्द्वानी में कोरोना का संक्रमण न फैले, इसको लेकर मंडी प्रशासन अब पूरी तरह से अलर्ट पर है. मंडी प्रशासन लॉकडाउन का पालन न करने, मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के खिलाफ अब कार्रवाई करनी शुरू कर दी है, जिसके तहत मंडी परिषद ने आज 27 लोगों पर जुर्माने लगाते हुए उनसे 27000 रुपए का जुर्माना वसूला है.
वहीं, हल्द्वानी मंडी परिषद के अध्यक्ष मनोज शाह ने बताया कि मंडी परिसर में कोरोना वायरस संक्रामक बीमारी न फैले, इसको लेकर मंडी सचिव की अध्यक्षता में एक टीम गठित की गई है. टीम ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने और मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है. जिसके तहत शुक्रवार को 27 लोगों पर जुर्माना लगाया गया है, उन्होंने बताया कि दो मंडी समिति के कर्मचारी भी है, जिनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि सभी 27 लोगों से 27000 रुपए का जुर्माना वसूला गया है.