हल्द्वानी: चरस तस्करी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में आरोपी के दो साथी पहले ही पुलिस की गिरफ्त में आ चुके है. पुलिस ने कोर्ट से आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट लेने के बाद गिरफ्तार किया है.
हल्द्वानी कोतवाली के उप निरीक्षक रंजीत राठौर ने बताया कि पिछले साल 20 दिसंबर को पुलिस ने 1.800 किलो ग्राम चरस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि उन्होंने ये चरस मुक्तेश्वर निवासी प्रह्लाद सिंह से खरीदी थी. इसके बाद पुलिस ने प्रह्लाद सिंह के खिलाफ भी धारा 684 और धारा 8 /20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था.