उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लंबे समय से फरार चल रहे चरस तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार - हल्द्वानी में चरस तस्कर गिरफ्तार

आरोपी के दो साथी पहले ही पुलिस की गिरफ्त में आ चुके थे, लेकिन मुख्य आरोपी का पुलिस को कोई सुराग नहीं लग रहा था. हालांकि शनिवार को पुलिस ने आरोपी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया.

Haldwani news
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Jan 30, 2021, 9:42 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 5:14 PM IST

हल्द्वानी: चरस तस्करी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में आरोपी के दो साथी पहले ही पुलिस की गिरफ्त में आ चुके है. पुलिस ने कोर्ट से आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट लेने के बाद गिरफ्तार किया है.

हल्द्वानी कोतवाली के उप निरीक्षक रंजीत राठौर ने बताया कि पिछले साल 20 दिसंबर को पुलिस ने 1.800 किलो ग्राम चरस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि उन्होंने ये चरस मुक्तेश्वर निवासी प्रह्लाद सिंह से खरीदी थी. इसके बाद पुलिस ने प्रह्लाद सिंह के खिलाफ भी धारा 684 और धारा 8 /20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था.

पढ़ें-होटलों-रेस्टोरेंट में अवैध रूप से पिलाई शराब तो थाना प्रभारी पर भी होगी कार्रवाई

आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई थी, लेकिन काफी दिनों से आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था. हालांकि शनिवार को पुलिस ने वनभूलपुरा थाना क्षेत्र से मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Last Updated : Feb 16, 2021, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details