हल्द्वानी: शहर के जीतपुर नेगी गांव के ग्रामीणों ने आगामी 11 अप्रैल को होने जा रहे लोकसभा चुनाव का बहिष्कार का एलान किया है. ग्रामीणों का आरोप है कि वे लोग बरसों से ग्राम पंचायतों के चुनाव में भागीदारी करते आ रहे थे, लेकिन नगर निगम परिसीमन के दौरान उनके 500 परिवार को नगर निगम में शामिल नहीं किया गया और जिसके चलते वे मताधिकार से वंचित रहे. जबकि, पिछले 50 सालों से वे लोग यहां के रहते आ रहे हैं.
गौर हो कि जीतपुर नेगी गांव नैनीताल लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है. लोगों का आरोप है कि वे पहले ग्राम पंचायत चुनाव में भागीदारी करते थे.परिसीमन के बाद उन्हें नगर निगम में शामिल किया गया. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में करीब 500 परिवार पिछले 50 वर्षों से निवास कर रहा हैं उनको लोकसभा और विधानसभा सहित पंचायती राज्य में चुनाव देने का अधिकार था. लेकिन परिसीमन के बाद भी नगर निगम चुनाव ने उन्हें मतदान से वंचित कर दिया और उन्हें नगर निगम में शामिल नहीं किया गया. जिससे लोगों का पारा चढ़ा हुआ है.