हल्द्वानी: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले देशभर में राममय माहौल है. ऐसी ही कुछ तस्वीरें हल्द्वानी वन अनुसंधान केंद्र से सामने आई हैं. हल्द्वानी के वन अनुसंधान केंद्र में रामायण वाटिका तैयार की गई है. इस रामायण वाटिका में भगवान राम के 14 वर्षों के वनवास वाली जगहों के पेड़ पौधों और उनके महत्व का वर्णन किया गया है. करीब 15 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद वन अनुसंधान केंद्र के रेंजर मदन सिंह बिष्ट ने इस वाटिका को तैयार किया है.
वन अनुसंधान केंद्र के रेंजर मदन सिंह बिष्ट ने बताया कि रामायण वाटिका में कई प्रकार के पौधे लगाए गए हैं. पौधों को संरक्षित करने के लिए वन अनुसंधान केंद्र ने महर्षि वाल्मीकि के नाम पर वाटिका तैयार की है. उन्होंने कहा वन अनुसंधान केंद्र में वाटिका को देखकर लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.