उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुमाऊं वन डिवीजन कार्यालय बनेंगे ई-ऑफिस, कार्य में आएगी तेजी

हल्द्वानी वन डिवीजन कार्यालय को ई-ऑफिस बनाया गया है. साथ ही अन्य चार डिवीजनों को भी ई-ऑफिस बनाने की तैयारी चल रही है.

हल्द्वानी वन डिवीजन कार्यालय बना ई-ऑफिस
हल्द्वानी वन डिवीजन कार्यालय बना ई-ऑफिस

By

Published : Jan 31, 2021, 12:34 PM IST

Updated : Jan 31, 2021, 2:21 PM IST

हल्द्वानी: डिजिटल युग में अधिकतर काम अब ऑनलाइन किए जा रहे हैं. ऐसे में उत्तराखंड वन विभाग और निगम अपने कार्यालयों को डिजिटल रूप से समृद्ध बनाने जा रहा है. इसी क्रम में कार्यालयों को ई-ऑफिस बनाने का काम शुरू कर दिया गया है, जिससे कागज की खपत के साथ-साथ समय की भी बचत होगी.

हल्द्वानी वन डिवीजन कार्यालय बनेंगे ई-ऑफिस.

कुमाऊं मंडल के पांच वन डिवीजनों के अंतर्गत पहले चरण में हल्द्वानी डिवीजन को ई-ऑफिस तैयार किया गया है. जहां होने वाले सभी काम अब ई-ऑफिस के माध्यम से किए जा रहे हैं. वहीं, सभी पांचों वन डिवीजनों को डिजिटल माध्यम से जोड़ा जा रहा है. ऐसे में अधिकारी अब अपने हस्ताक्षर को डिजिटल करेंगे और इसमें हार्ड कॉपी की आवश्यकता नहीं रहेगी.

कुमाऊं वन डिवीजन कार्यालय बना ई-ऑफिस

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: नई आबकारी नीति से व्यापारियों में असमंजस की स्थिति

मुख्य वन संरक्षक पश्चिमी वृत्त जीवन चंद्र जोशी ने बताया कि राज्य के अधिकांश विभागों में ऑनलाइन काम किया जा रहा है, लेकिन वन विभाग में अभी तक ऑफलाइन काम किया जा रहा है. ऐसे में अब वन विभाग ने सभी डिवीजन कार्यालयों को ई-ऑफिस बनाने की योजना बनाई है. जिससे कामों में तेजी के साथ-साथ कागज की बर्बादी को भी रोका जा सकें. उन्होंने बताया कि ऑफिस के लिए केबिल कनेक्शन बिछाने और डिजिटल हस्ताक्षर का कार्य चल रहा है.

उन्होंने बताया कि कार्यालय में डिजिटल कार्य शुरू होने जा रहा है. जिससे समय की बचत तो होगी ही. साथ ही कामों में भी तेजी आएगी. इसके अलावा कागज की बर्बादी को भी रोका जा सकेगा. अब डिजिटल सिग्नेचर वाली कॉपी को ही हार्ड कॉपी माना जाएगा.

Last Updated : Jan 31, 2021, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details