उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वन प्रभाग ने मध्यप्रदेश से मंगाई साउंड राइफल, लोगों को जंगली जानवरों से मिलेगी निजात

वन प्रभाग के गौलापार और नंधौर के जंगलों से जंगली जानवर अकसर घनी आबादी का रूख करते रहते हैं. जिसे देखते हुए वन प्रभाग ने मध्यप्रदेश के इंदौर से साउंड राइफल मंगाने का फैसला लिया है.

haldwani
हल्द्वानी वन प्रभाग ने मध्यप्रदेश से मंगाई साउंड राइफल

By

Published : Oct 21, 2020, 12:17 PM IST

हल्द्वानी: वन प्रभाग के गौलापार और नंधौर क्षेत्र के जंगलों से अकसर जंगली जानवर आबादी का रुख करते रहते हैं. जिसके कारण मानव और वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. अब विभाग ने इसे रोकने के लिए कमर कस ली है. जिसके लिए वन विभाग ने साउंड राइफल खरीदने का फैसला लिया है, जिससे वन्य जीवों को घनी आबादी के बीच आने से रोका जा सके.

दरअसल, हल्द्वानी के वन प्रभाग के गौरापार और नंधौर में जंगली जानवर आबादी का रुख करते रहते हैं. ऐसे में वन विभाग ने जंगली जानवरों को घनी आबादी के बीज आने से रोकने लिए मध्यप्रदेश के इंदौर से साउंड राइफल खरीदने का निर्णय लिया है. इस रायफल के जरिए वन्य जीवों को घनी आबादी से खदेड़ा जा सकेगा. बताया जा रहा है कि अभी फिलहाल वन प्रभाग 5 साउंड राइफल खरीदने जा रहा है, जिसकी कीमत 50 हजार रुपए है.

ये भी पढ़ें: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में मिली 143 तितलियों की प्रजातियां, 8 साल तक किया गया रिसर्च

प्रभागीय वन अधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि हल्द्वानी वन प्रभाग के कई गांवों में हाथियों समेत अन्य जंगली जानवर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. जिसको देखते ये निर्णय लिया गया है कि उस क्षेत्र में गश्त करने वाले वन कर्मियों को साउंड राइफल मुहैया कराई जाएगी. जिससे जंगली जानवरों को घनी आबादी में आने से रोका जा सके. वहीं, उन्होंने बताया कि जानवरों को रोकने के लिए सोलर फेंसिंग भी लगाया गया है, लेकिन इसके बावजूद जंगली जानवर आबादी में घुस रहे हैं.

ये भी पढ़ें:दुष्कर्म के दोषी को 10 साल की सजा, पीड़िता को सहायता राशि देने के आदेश

वहीं, कुंदन कुमार ने बताया कि साउंड राइफल की आवाज से वन्यजीव वापस जंगल की तरफ भाग जाएंगे. फायरिंग के दौरान उसकी आवाज 1 किलोमीटर के दायरे तक सुनाई देगी. ऐसे में 1 किलोमीटर के दायरे में जो भी जंगली जानवर होगा, वो वापस जंगल की तरफ वापस चला जाएगा. इसको लेकर विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. उन्होंने बताया कि इंदौर से साउंड राइफल मंगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उम्मीद है कि जल्द गश्ती दल को साउंड राइफल मिल जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details