हल्द्वानी:तराई पूर्वी वन प्रभाग की डोली रेंज की टीम ने मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से खैर लेकर जाते हुए एक छोटा हाथी वाहन पकड़ा है. बरामद की गई खैर की लकड़ी की कीमत ₹2 लाख के करीब बताई जा रही है. वहीं, छापेमारी के दौरान तस्कर भागने में कामयाब रहे.
डौली रेंज वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि वन कर्मचारियों को सूचना मिली थी कि एक वाहन में अवैध रूप से वन उपज की निकासी की जा रही है. जिस पर वन विभाग की टीम ने बरेली हाईवे के पास सगंध पौधशाला के नजदीक छोटा हाथी वाहन नंबर UP 21BM 3874 को रोका. इस दौरान वाहन चालक और तस्कर ने वन कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की कर फरार हो गया.