उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शिक्षिका ने पहले सहेली को किया फोन, फिर जंगल में कर ली आत्महत्या, दहेज हत्या का आरोप

दहेज उत्पीड़न से परेशान हल्द्वानी की एक शिक्षिका ने सुसाइड कर लिया. चौंकाने वाली बात ये है कि सुसाइड करने से पहले उसने अपनी सहेली और मायके वालों को फोन करके सूचना दी. सहेली तुरंत मौके पर पहुंची भी. लेकिन शिक्षिका को बचाया नहीं जा सका.

haldwani crime news
हल्द्वानी अपराध समाचार

By

Published : May 30, 2023, 4:40 PM IST

हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक शिक्षिका ने घर से दूर जंगल में आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि आत्महत्या की सूचना शिक्षिका ने अपनी सहेलियों और परिजनों को दी थी. जान लेने वाले पदार्थ के सेवन की सूचना पर सहेली भागते हुए घटनास्थल पर पहुंची. आनन-फानन में सहेली शिक्षिका को अस्पताल ले गई. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

26 साल की शिक्षिका ने की आत्महत्या: शिक्षिका की मौत के बाद मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया. बताया जा रहा है कि मुखानी थाना क्षेत्र के बिठौरिया हरिपुर नायक निवासी 26 वर्षीय गीतांजलि देवपा पुत्री मनोहर सिंह देवपा एक निजी स्कूल में शिक्षिका थी. दो वर्ष पहले उसकी शादी मल्ला लोहरियासाल मुखानी निवासी अभिनव मेहरा के साथ हुई थी. गीतांजलि की डेढ़ साल की बेटी है.

आत्महत्या से पहले सहेली को किया फोन: शिक्षिका स्कूल से आने के बाद घर पहुंची. घर से निकल कर कालाढूंगी रोड चारधाम मंदिर स्थित जंगल पहुंच गई. जगल में आत्महत्या से पहले गीतांजलि ने अपनी एक सहेली और और परिजनों को इसकी सूचना दी. जानकारी मिलते ही सहेली मौके पर पहुंची. गीतांजलि को जंगल से गंभीर हालत में अस्पताल ले गई, जहां उसकी मौत हुई है.
ये भी पढ़ें:Haldwani में युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

शिक्षिका के मायके वालों ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप: फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. शिक्षिका की मौत के बाद मायके पक्ष ने ससुरालियों और पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा है कि गीतांजलि की मौत की वजह ससुरालियों की प्रताड़ना है. ससुराल वाले काफी समय से उसको प्रताड़ित कर रहे थे. मुखानी थाना प्रभारी रमेश बोहरा का कहना है कि फिलहाल मायके पक्ष से अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details