उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बच्ची के पेट में बाईं ओर था हार्निया, डॉक्टर पर लगा दाईं तरफ ऑपरेशन करने का आरोप - हार्निया का ऑपरेशन

हल्द्वानी के वनभूलपुरा निवासी एक व्यक्ति ने एक नर्सिंग होम पर अपनी छह साल की बेटी का गलत ऑपरेशन करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने नर्सिंग होम के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराया है.

haldwani
हल्द्वानी

By

Published : Jan 27, 2021, 12:22 PM IST

Updated : Jan 27, 2021, 12:44 PM IST

हल्द्वानी:वनभूलपुरा निवासी एक व्यक्ति ने हल्द्वानी के एक नर्सिंग होम पर अपनी छह साल की बेटी का गलत ऑपरेशन करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने नर्सिंग होम के खिलाफ वनभूलपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराया है. परिवार वालों ने शिकायत करने पर नर्सिंग होम प्रशासन पर धमकाने का आरोप भी लगाया है.

वनभूलपुरा के इंदिरा नगर निवासी जावेद ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा है कि 21 दिसंबर को उनकी छह साल की बेटी के पेट में दर्द हुआ. वो बच्ची को बरेली रोड स्थित एक नर्सिंग होम ले गए. डॉक्टरों ने पेट में बाईं ओर हार्निया होने की बात कही. 23 दिसंबर को हार्निया का ऑपरेशन किया और अगले दिन बच्ची को डिस्चार्ज कर दिया. 2 जनवरी को फिर से बच्ची के पेट में दर्द शुरू हो गया. डॉक्टर के पास ले गए जहां उन्होंने अल्ट्रासाउंड करने के बाद बताया कि पेट में बाईं ओर हार्निया है, लेकिन ऑपरेशन दाईं ओर किया गया है. बच्ची के गलत ऑपरेशन को लेकर परिवार वालों ने अस्पताल प्रबंधन से शिकायत की, लेकिन अस्पताल प्रबंधन और स्टाफ द्वारा उन्हें धमकी देकर वहां से बाहर भेज दिया गया.

पढ़ें:पुलिस ने नाबालिग को हरिद्वार से किया बरामद, अपहरणकर्ता को किया गिरफ्तार

पीड़ित पक्ष ने वनभूलपुरा थाने में अस्पताल के खिलाफ गलत ऑपरेशन करने और मारपीट की धमकी देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. थाना प्रभारी यूनिस खान ने बताया कि तहरीर के आधार पर शिकायत दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jan 27, 2021, 12:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details