हल्द्वानी: कोरोना लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को अब अपने-अपने राज्यों में पहुंचाया जा रहा है. इसको देखते हुए हल्द्वानी के गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में जिला अधिकारी और एसएसपी ने निरीक्षण करते हुए अन्य प्रदेशों से आने वाले प्रवासी उत्तराखंडियों के मेडिकल क्षेत्र की तैयारियों का जायजा लिया. पिथौरागढ़ जिले के प्रवासी लोगों के मेडिकल चेकअप के बाद उनकी बस को भी रवाना किया गया.
जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि गृह मंत्रालय का आदेश आने के बाद बाहरी राज्यों में फंसे उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के साठ हजार लोगों ने प्रवासी आवेदन किया है. इसको लेकर प्रशासन द्वारा मेडिकल चेकअप की रणनीति बनाई गई है. जो भी प्रवासी कुमाऊं क्षेत्र में आएगा उसको हल्द्वानी से होकर गुजरना होगा. इस दौरान कुमाऊं आने वाले सभी प्रवासी लोगों का मेडिकल चेकअप हल्द्वानी के गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में किया जाएगा. मेडिकल फिट प्रवासियों को घर भेज दिया जाएगा. उनको 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया जाएगा.