हल्द्वानी: कहते हैं हौसला बुलंद हो तो हर मंजिल आसान होती है. ये कहावत हल्द्वानी के रहने वाले दिव्यांग अली हसन पर सटीक बैठती है. अली हसन दोनों पैरों से दिव्यांग हैं. इसके बावजूद अली हसन दिन रात मेहनत कर अपनी दो जून की रोटी का जुगाड़ करते हैं. अली हसन हल्द्वानी में मेकेनिक का काम करते हैं. वे छोटी गाड़ियों से लेकर बड़ी गाड़ियों तक के पंचर मिनटों में जोड़ देता हैं.
हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र के रहने वाले अली हसन दोनों पैरों से दिव्यांग हैं. लेकिन इनके जीवन में दिव्यांगता आड़े नहीं आ रही है. दिव्यांग अली हसन के बचपन से दोनों पर खराब हैं. अली हसन अपनी दिव्यांगता को दरकिनार करते हुए पिछले 6 सालों से हल्द्वानी में गाड़ियों का पंचर जोड़कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं. अली हसन के इस जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है. अली तिकोनिया की एक शॉप पर पिछले 6 सालों से पंचर जोड़ने का काम करते हैं. वह खुद आत्मनिर्भर तो हैं ही साथ में परिवार का खर्च भी उठाते हैं. यही नहीं अली हसन के शरीर में इतनी फुर्ती है कि वह छोटी गाड़ियों से लेकर जेसीबी मशीन तक के टायर के पंचर मिनट में जोड़ देते हैं.