हल्द्वानी:दिल्ली की आजादपुर मंडी में कोरोना संक्रमण से व्यापारी की मौत के बाद हल्द्वानी मंडी के व्यापारी भी दहशत में हैं. ऐसे में मंडी के व्यापारियों ने ईटीवी भारत के माध्यम से जिला प्रशासन और मंडी प्रशासन से मांग की थी कि अन्य प्रदेशों से आने वाले वाहन चालकों और परिचालकों की स्कैनिंग के साथ-साथ मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराएं. जिससे मंडी परिसर कोरोना हॉटस्पॉट न बने. इसी को लेकर मंगलवार को जिला प्रशासन ने मंडी अधिकारियों के साथ बैठक कर गाइडलाइन जारी की है.
खबर का असर: जिला प्रशासन ने अन्य राज्यों से आने वाले व्यापारियों के लिए जारी की गाइडलाइन
23 अप्रैल को ईटीवी भारत ने हल्द्वानी मंडी के व्यापारी को लेकर एक खबर चलाई थी. जिसमें व्यापारियों ने अन्य प्रदेशों से आने वाले वाहन चालकों और परिचालकों की स्कैनिंग कराए जाने की मांग की थी. जिसके बाद जिला प्रशासन ने मंडी अधिकारियों के साथ बैठक कर गाइडलाइन जारी की है.
ईटीवी की खबर का असर.
ये भी पढ़ें:कांग्रेस को दूसरे राज्यों में फंसे 25 हजार लोगों का दर्द, सरकार पर साधा निशाना
उपजिलाधिकारी विवेक राय ने बताया कि इस गाइडलाइन के मुताबिक ट्रक चालक-परिचालक मंडी परिसर में इधर-उधर नहीं घूमेंगे, लोडिंग अनलोडिंग के दौरान अपने वाहनों में ही बैठे रहेंगे. नियमों का उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ जुर्माने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जबकि उनके खाने-पीने की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी मंडी के उक्त व्यापारी की होगी.
Last Updated : Apr 28, 2020, 8:54 PM IST