उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदहाली के कगार पर हल्द्वानी के ढोलक कारीगर, डिजिटल साउंड ने छीनी पहचान - हल्द्वानी की ढोलक बस्ती

होली पर ढोलक की थाप पर जमने वाली महफिल अब धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है. नई तकनीक और डिजिटल साउंड के कारण ढोलक की पहचान अब विलुप्त होती जा रही है. आलम ये है कि हल्द्वानी के ढोलक कारीगर बदहाली के कगार पर पहुंच चुके हैं.

Haldwani Dholak Basti
हल्द्वानी की ढोलक बस्ती

By

Published : Mar 17, 2022, 1:17 PM IST

Updated : Mar 17, 2022, 2:31 PM IST

हल्द्वानी:उत्तराखंड की आर्थिक राजधानी हल्द्वानी के ढोलक की कभी देश दुनिया में पहचान हुआ करती थी. हल्द्वानी के ढोलक बस्ती के ढोलकों का कन्याकुमारी से जम्मू कश्मीर तक पश्चिम बंगाल से पंजाब तक देश के हर कोने में कारोबार होता था. लेकिन अब आधुनिक तकनीक और डिजिटल साउंड के जमाने में धीरे-धीरे ढोलक की मांग खत्म हो रही है. बदलते दौर से ढोलक कारोबार धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. ऐसे में ढोलक बनाने वाले कारीगर बदहाली के दौर से गुजर रहे हैं. ढोलक कारीगरों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है.

हल्द्वानी के रेलवे स्टेशन से लगी ढोलक बस्ती के ढोलकों की पहचान देश के कोने-कोने में कभी हुआ करती थी. यहां के रहने वाले परिवार ढोलक का कारोबार करते हैं, जो कई पीढ़ियों से करते आ रहे हैं. ढोलक बस्ती के ढोलक की पहचान उत्तराखंड के साथ-साथ यूपी, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, गोवा, दिल्ली तक हुआ करती थी. होली के दौरान हल्द्वानी के ढोलक की थाप पर होली की महफिल जमा करती थी. लेकिन अब डिजिटल साउंड ने ढोलक कारोबार खत्म कर दिया है.

बदहाली के कगार पर हल्द्वानी के ढोलक कारीगर
ये भी पढ़ेंः 100 साल बाद होली पर बन रहा विशेष त्रियोग, लाभकारी होगा रंगों का त्योहार

ढोलक बनाने वाले कारीगर शेरदिल का कहना है कि कई पीढ़ियों से वह ढोलक का कारोबार करते आ रहे हैं. लेकिन अब ढोलक का काम खत्म हो चुका है. ऐसे में उनकी आर्थिक स्थिति अब धीरे-धीरे खराब हो रही है. ढोलक बनाने से अब उनका परिवार भी नहीं चल पा रहा है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि इन ढोलक वालों की सुध ले और इनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करे.

ढोलक बनाने वाली रजिया बानो का कहना है कि पीढ़ियों से ढोलक बनाने का काम करते आ रहे हैं. पहले होली में ढोलक की अच्छी बिक्री होती थी. होली में ढोलक बेचकर पूरे साल अपना परिवार चलाने का काम करते थे. लेकिन अब नई पीढ़ी ढोलक को भूल चुकी है. युवा वर्ग त्यौहार में ढोल बजाने के बजाय डिजिटल साउंड बजा रहे हैं. ऐसे में ढोलक की बिक्री धीरे-धीरे खत्म हो रही है, जिससे घर चलाना मुश्किल हो रहा है.

Last Updated : Mar 17, 2022, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details