उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हाट बाजार खोलने के लिए सड़क पर उतरे पार्षद, नगर निगम को दी तालाबंदी की चेतावनी - हल्द्वानी नगर निगम न्यूज

हल्द्वानी शहर में लगने वाले शनि बाजार और हाट बाजार को खोलने की मांग को लेकर पार्षदों ने नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन दिया. मांग पूरी नहीं होने पर नगर निगम में तालाबंदी की चेतावनी दी है.

haldwani nagar nigam
haldwani nagar nigam

By

Published : Jan 2, 2021, 4:51 PM IST

Updated : Jan 2, 2021, 5:18 PM IST

हल्द्वानीः कोरोना संकट के चलते पिछले 10 महीने से हल्द्वानी में लगने वाले शनि बाजार और हाट बाजार बंद हैं. ऐसे में हाट बाजार में दुकानें लगा कर अपनी आजीविका चलाने वाले दुकानदारों के आगे रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है. इसे देखते हुए हल्द्वानी के पार्षदों ने नगर निगम आयुक्त से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपते हुए हाट बाजार खोलने की मांग उठाई है. साथ ही पार्षदों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द हाट बाजार को नहीं खोला गया तो नगर निगम कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी.

हाट बाजार खोलने के लिए सड़क पर उतरे पार्षद

हल्द्वानी के पार्षदों ने नगर निगम आयुक्त चंद्र सिंह मर्तोलिया को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि हाट बाजार से आजीविका चलाने वाले दुकानदार आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं. ऐसे में हाट बाजार को जल्द खोला जाए, ताकि उनकी आजीविका चल सके.

पढ़ेंः हरदा के निशाने पर बागी नेता ही क्यों? बयानबाजी से बढ़ाते हैं सरकार की परेशानियां

पार्षदों ने आरोप लगाया कि बीजेपी द्वारा पश्चिम बंगाल सहित अन्य जगहों पर बड़ी-बड़ी रैलियां की जा रही हैं. रैलियों में हजारों की भीड़ इकट्ठी हो रही है. बाजार खुल चुके हैं. बाजारों में भी भीड़ देखी जा रही है. इसके अलावा शादी समारोह में भी भीड़ उमड़ रही है. लेकिन सरकार हाट बाजार खोलने की अनुमति न देकर छोटे और गरीब लोगों को कुचलने का काम कर रही है.

पार्षदों ने नगर निगम आयुक्त को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द हाट बाजार नहीं खोला गया तो पार्षद नगर निगम कार्यालय में तालाबंदी करेंगे. इसके अलावा अगले शनिवार से जबरदस्ती हाट बाजार को लगाने का भी काम किया जाएगा.

Last Updated : Jan 2, 2021, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details