उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सशक्त भू कानून की मांग को लेकर कांग्रेस ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन, नौकरी में 70 फीसदी आरक्षण मांगा - Haldwani Congress Protest

Congress protest regarding land law in haldwani, uttarakhand land law 24 दिसंबर को देहरादून में मूल निवास और भू कानून को लेकर विशाल स्वाभिमान रैली निकाली गई थी. इस रैली ने राजनीतिक पार्टियों को भी मुद्दा दे दिया है. कांग्रेस ने हल्द्वानी में भू कानून बनाने की मांग को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन भेजा. इस दौरान हल्द्वानी के कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने स्थानीय युवाओं को नौकरी में 70 फीसदी आरक्षण देने की मांग की.

uttarakhand land law
हल्द्वानी कांग्रेस प्रदर्शन

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 29, 2023, 7:14 AM IST

Updated : Dec 29, 2023, 12:32 PM IST

कांग्रेस ने की सशक्त भू कानून की मांग

हल्द्वानी: शहर में कांग्रेस के स्थानीय विधायक सुमित हृदयेश ने कार्यकर्ताओं के साथ भू कानून बनाए जाने का समर्थन करते हुए एसडीएम हल्द्वानी पारितोष वर्मा के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा. इस दौरान विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि उत्तराखंड में सशक्त भू कानून बनाने की आवश्यकता है. सशक्त भू कानून उत्तराखंड के राज्य वासियों के हित में है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भू कानून बनाए जाने और राज्य के अंदर लगने वाले उद्योगों में स्थानीय बेरोजगार नौजवानों के लिए 70 फ़ीसदी आरक्षण को सुनिश्चित किया जाए.

भू कानून लागू करने की मांग

सुमित हृदयेश ने की भू कानून लागू करने की मांग: हल्द्वानी विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर को बचाने के लिए प्रदेश में सशक्त भू कानून की नितांत आवश्यकता है. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार द्वारा जमींदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम में संशोधन कर जो आत्मघाती निर्णय लिया गया, उसकी भरपाई के लिए उत्तराखंड का अपना भू कानून वर्तमान समय की मुख्य मांग है. बाहरी व्यक्तियों के लिए जमीन खरीद पर रोक लगाई जाए. ताकि हमारे उत्तराखंड की सुंदरता को बरकरार रखा जा सके.

स्थानीय युवाओं को नौकरी में 70 फीसदी आरक्षण की मांग: कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि प्रदेश से बेरोजगार युवाओं का पलायन दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. पहाड़ का पानी और जवानी दोनों पहाड़ के काम नहीं आ रही हैं. बढ़ती बेरोजगारी और बढ़ते पलायन को रोकने के लिए प्रदेश सरकार को पूर्व की कांग्रेस सरकार द्वारा स्थापित उद्योगों में स्थानीय बेरोजगार युवाओं को 70% आरक्षण देने की व्यवस्था को तुरंत लागू करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: मूल निवास और भू कानून को लेकर करन माहरा के बयान पर कांग्रेस ने दी सफाई, विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग

Last Updated : Dec 29, 2023, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details