उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कसी कमर, पार्टी की मजबूती पर चर्चा - Haldwani Congress News

कांग्रेसी नेताओं ने लालकुआं क्षेत्र में ग्रामीणों के बीच जाकर लोगों से मुलाकात की. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की मजबूती पर चर्चा की.

haldwani
कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कसी कमर

By

Published : Oct 3, 2021, 8:41 AM IST

Updated : Oct 3, 2021, 10:06 AM IST

हल्द्वानी: कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है और अपनी खोई जमीन को तलाश कर रही है. वहीं, कांग्रेसी नेताओं ने लालकुआं क्षेत्र में ग्रामीणों के बीच जाकर लोगों से मुलाकात की. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की मजबूती पर चर्चा की.

वहीं, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर कांग्रेसी गांवों में रात्रि प्रवास कर रहे हैं यह कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा. इस दौरान विकास को लेकर चर्चा की जाएगी. इस कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ता के अलावा पार्टी के बड़े नेता भी शामिल हैं. गौर हो कि गांवों में रात्रि प्रवास के जरिये कांग्रेस बूथ स्तर पर अपने को मजबूत करने की कोशिश में जुटी हुई है.

कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कसी कमर

पढ़ें-क्या उत्तराखंड में वाकई हो रहा डेमोग्राफिक बदलाव? पढ़िए ये ग्राउंड रिपोर्ट

पार्टी के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता प्रवास के दौरान लोगों से मुलाकात करेंगे. साथ ही मेनिफेस्टो को लेकर चर्चा की जा रही है. रात्रि प्रवास में कांग्रेस पार्टी गांव के विकास के लिए मंथन कर रही है. पार्टी नेताओं का कहना है कि कांग्रेस पार्टी गांव-गांव जाकर रात्रि प्रवास कर गांधी की विचारधारा को गांव के व्यक्तियों तक पहुंचाने का काम कर रही है. साथ ही आगामी चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रहने का आह्वान किया जा रहा है. रात्रि प्रवास के जरिये पार्टी को मजबूत किया जा रहा है.

Last Updated : Oct 3, 2021, 10:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details