हल्द्वानी: कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है और अपनी खोई जमीन को तलाश कर रही है. वहीं, कांग्रेसी नेताओं ने लालकुआं क्षेत्र में ग्रामीणों के बीच जाकर लोगों से मुलाकात की. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की मजबूती पर चर्चा की.
वहीं, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर कांग्रेसी गांवों में रात्रि प्रवास कर रहे हैं यह कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा. इस दौरान विकास को लेकर चर्चा की जाएगी. इस कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ता के अलावा पार्टी के बड़े नेता भी शामिल हैं. गौर हो कि गांवों में रात्रि प्रवास के जरिये कांग्रेस बूथ स्तर पर अपने को मजबूत करने की कोशिश में जुटी हुई है.