उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश बोले-धार्मिक उन्माद बना तीन राज्यों में चुनाव में भाजपा का जीत का कारण

Haldwani MLA Sumit Hridayesh Target BJP हल्द्वानी कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने तीन राज्यों में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलने पर भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा को धार्मिक उन्माद से तीन राज्यों में जीत हासिल हुई है. उन्होंने कांग्रेस की हार पर मंथन करने की जरूरत बताया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 4, 2023, 8:37 AM IST

Updated : Dec 4, 2023, 9:38 AM IST

कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने भाजपा पर साधा निशाना

हल्द्वानी: तीन राज्यों में आए चुनाव नतीजे से भारतीय जनता पार्टी भारी मतों से जीत हासिल कर सरकार बनाने जा रही है. इन तीन राज्यों में हुई कांग्रेस की करारी हार पर हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि हम जनता द्वारा किए गए फैसले का सम्मान करते हैं. लेकिन हिंदी भाषी राज्यों में हो रहे नुकसान की हमें समीक्षा करनी होगी. उन्होंने कहा कि हिंदी भाषी राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की जीत का कारण धार्मिक उन्माद रहा है.

हार पर करना होगा मंथन:हल्द्वानी कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि तीनों राज्यों में कांग्रेस मजबूती से सरकार बनाएगी. लेकिन हिंदी भाषी राज्यों में धार्मिक उन्माद की भावना से नतीजे बदल रहे हैं. सुमित हृदयेश ने कहा कि चुनाव के हार के कर्म पर मंथन करने की जरूरत है और लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस आलाकमान को बैठकर हार की समीक्षा करनी होगी. वहीं तेलंगाना में सरकार बनने पर उन्होंने वहां के संगठन को बधाई दी है. उनका कहना है कि दक्षिण में कांग्रेस पार्टी पहले से ज्यादा मजबूत हो रही है.
पढ़ें-जमरानी बांध परियोजना को मंजूरी को विपक्ष ने बताया चुनावी घोषणा, अजय भट्ट ने किया पलटवार

लोकसभा चुनाव में नहीं पड़ेगा असर:उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार द्वारा जनहित की कई तरह की योजनाएं चलाई गई. 25 लाख रुपए की मुफ्त बीमारी का इलाज के अलावा ₹500 में गैस सिलेंडर भी दिए गए. लेकिन कहीं ना कहीं भाजपा का धार्मिक अनुवाद कांग्रेस की हार का मुख्य कारण रहा है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक हैं. लेकिन कांग्रेस लोकसभा चुनाव में मजबूती से चुनाव लड़ेगी. लोकसभा चुनाव में इस चुनाव का इतना असर नहीं पड़ने वाला है.

Last Updated : Dec 4, 2023, 9:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details