हल्द्वानीः सुशीला तिवारी स्वामी राम कैंसर अस्पताल की रेडियोथेरेपी मशीन बीते एक महीने से खराब पड़ी है. इसके चलते कैंसर के मरीजों की थेरेपी नहीं हो पा रही है. ऐसे में उन मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जो लॉकडाउन के चलते बाहर जाकर रेडियोथेरेपी नहीं करा सकते हैं. बताया जा रहा है कि जर्मनी की टेक्निकल टीम की ओर से मशीन ठीक की जानी है, लेकिन लॉकडाउन के चलते टेक्निकल की टीम नहीं आ पा रही है.
बता दें कि उत्तराखंड समेत उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों के कैंसर के मरीजों के लिए एकमात्र हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी स्वामी राम कैंसर अस्पताल ही सहारा है. यहां पर वो अपना रेडियोथेरेपी से इलाज कराते हैं, लेकिन यहां मशीन एक महीने से खराब पड़ी हुई है. ऐसे में कैंसर से पीड़ित मरीजों को थेरेपी कराने के लिए खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.