हल्द्वानी: लालकुआं के बिंदुखत्ता क्षेत्र के सेंचुरी पेपर मिल के दूषित नाले में मगरमच्छ निकलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. नाले में मगरमच्छ के मिलने के बाद ग्रामीण डर के साए में हैं. ग्रामीणों का कहना है कि नाले से उनका खेत लगा हुआ है, ऐसे में मगरमच्छ कभी भी उनके क्षेत्रों में आ सकता है.
हल्द्वानी: नाले में मिला मगरमच्छ, ग्रामीणों में दहशत का माहौल - Haldwani bindukhatta Villagers fear
बिंदुखत्ता क्षेत्र के सेंचुरी पेपर मिल के दूषित नाले में मगरमच्छ मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया. लोगों ने सेंचुरी पेपर मिल से निकलने वाले नाले को भूमिगत करने की मांग की है. साथ ही ग्रामीणों ने वन विभाग से मगरमच्छ को पकड़ने की मांग की है.
नाले में मिला मगरमच्छ
ये भी पढ़े:चोरी करके बेच देते थे सिलेंडरों से गैस, उपभोक्ताओं की शिकायत पर हुई धरपकड़
ग्रामीणों का कहना है कि मगरमच्छ धूप सेंकने नाले से बाहर निकला हुआ था. उसे राहगीरों ने देखा. ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में भी इस दूषित नाले में कई मगरमच्छ देखे जा चुके हैं. ऐसे में जान माल का खतरा बना हुआ है. लोगों ने सेंचुरी पेपर मिल से निकलने वाली नाले को भूमिगत करने की मांग की है. साथ ही ग्रामीणों ने वन विभाग से मगरमच्छ को पकड़ने की मांग की है.
Last Updated : Jan 30, 2021, 6:35 PM IST