हल्द्वानी: कुमाऊं के सबसे बड़े अस्पताल सोबन सिंह जीना बेस हॉस्पिटल का सीटी स्कैन और डिजिटल एक्सरे टेस्ट पिछले 15 दिनों से ठप पड़ा है. इस कारण मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. जानकारी है कि सीटी स्कैन के एनुअल मेंटेनेंस का भुगतान नहीं होने के कारण एजेंसी मशीन को ठीक नहीं कर रही है. दूसरी तरफ अस्पताल प्रशासन जल्द व्यवस्था को ठीक करने का दावा कर रहा है.
हल्द्वानी बेस अस्पताल की सीटी स्कैन और एक्स-रे मशीन पड़ी ठप, एनुअल मेंटेनेंस फीस बनी रोड़ा
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण हल्द्वानी बेस अस्पताल में सीटी स्कैन व एक्स-रे मशीन पिछले 15 दिन से ठप पड़ी है. विभाग द्वारा कंपनी का एनुअल मेंटेनेंस का भुगतान बकाया है. इस कारण मशीन कंपनी मशीन ठीक नहीं कर रही है. अस्पताल प्रशासन ने जल्द व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का दावा किया है.
नैनीताल जिले के लोगों के लिए सीटी स्कैन और डिजिटल एक्स रे की सुविधा केवल हल्द्वानी के बेस हॉस्पिटल और सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में उपलब्ध है. बेस हॉस्पिटल में रोजाना सैकड़ों मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं. लेकिन पिछले 15 दिनों से सीटी स्कैन मशीन और डिजिटल एक्स रे मशीन खराब होने के कारण मरीजों को सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है. मजबूरन पहाड़ और दूरदराज से आने वाले मरीज निजी हॉस्पिटल में टेस्ट कराने को मजबूर हैं.
ये भी पढ़ेंःरामनगर में बिजली कटौती के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, बारिश में तिरपाल ओढ़कर निकले
बेस अस्पताल की प्रधान चिकित्सा अधीक्षक (Principal Medical Superintendent) डॉ. सविता ह्यांकी ने बताया कि डिजिटल एक्स रे मशीन ठीक करने के लिए एजेंसी को पत्र के साथ-साथ फोन से भी अवगत कराया गया है. तकनीकी दिक्कत के चलते पार्ट बाहर से आने हैं, जिसके कारण एक्स रे मशीन की मरम्मत नहीं हो पा रही है. इसके अलावा सीटी स्कैन को ठीक करने वाली कंपनी का एनुअल मेंटेनेंस फीस का कुछ भुगतान बकाया है. इसके लिए मुख्यालय को पत्र लिखा गया है. साथ ही कंपनी से भी संपर्क बनाया गया है जिससे सीटी स्कैन मशीन को जल्द से जल्द ठीक किया जा सके. फिलहाल, उन्होंने बताया कि सीटी स्कैन के लिए आने वाले मरीजों को सुशीला तिवारी अस्पताल में रेफर किया जा रहा है.