हल्द्वानी: उत्तराखंड परिवहन निगम (Uttarakhand Transport Corporation) डिपो परिसर में अवैध रूप से बनाई गई दुकानों को आज जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने हटाया. इस दौरान बस अड्डा परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. अतिक्रमण हटाने की सूचना पर भारी संख्या में स्थानीय नेता और दुकानदार पहुंच गए और दुकाने हटाए जाने का विरोध करते हुए जमकर हंगामा काटा.
इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने जेसीबी के आगे लेट कर अपना विरोध जताया. जिन्हें पुलिस ने बलपूर्वक हटाकर अपने साथ ले गई. विरोध कर रहे स्थानीय नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया, जिसके बाद उनको छोड़ दिया. क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज यशपाल सिंह ने बताया कि रोडवेज परिसर के अंदर अवैध रूप से दुकानें बनाई गई थी. दुकानों को हटाने के लिए उनको कई बार नोटिस भी दिया जा चुका था, लेकिन दुकानदार स्वामी दुकान नहीं हटा रहे थे.