हल्द्वानी: उत्तराखंड शासन ने नया गाइडलाइन जारी की है. जिसमें हफ्ते में दो दिन लॉकडाउन लागू की है. ऐसे में लॉकडाउन को सख्ती से पालन करने के लिए हल्द्वानी प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. पुलिस और जिला प्रशासन की टीम शहर के सड़को पर लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने में जुटा हुआ है. वहीं, जिला प्रशासन का कहना है कि कोई व्यक्ति लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
उप जिलाधिकारी विवेक राय का कहना है कि शासन के निर्देश पर लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराया जा रहा है. साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. कोरोना महामारी से निपटने के लिए लॉकडाउन किया जाना जरूरी है. ऐसे में जनता पूरा सहयोग दें.