हल्द्वानी:नैनीताल जिला प्रशासन अवैध खनन पर लगातार कार्रवाई कर रहा है. जिसके तहत मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हल्द्वानी के लामाचौड़ क्षेत्र के प्रतिबंधित वन क्षेत्र से अवैध खनन करते एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक जेसीबी को जब्त किया है. जबकि अवैध खनन करते हुए दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं, वन विभाग ने जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली को वन अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है.
उप जिलाधिकारी विवेक राय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस प्रशासन के साथ लामाचौड़ के ईसाई नगर क्षेत्र में आरक्षित वन क्षेत्र से अवैध खनन की सूचना मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने जेसीबी और एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया. साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.