उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उपेक्षा से आजिज आकर क्षेत्र पंचायत सदस्य ने दिया इस्तीफा, लगाए गंभीर आरोप - क्षेत्र पंचायत सदस्य ने दिया इस्तीफा

हल्द्वानी के हल्दूचौड़ दीना के क्षेत्र पंचायत सदस्य ने उपेक्षा से आहत होकर इस्तीफा दे दिया है.

Kshetra Panchayat member
क्षेत्र पंचायत सदस्य ने दिया इस्तीफा.

By

Published : Jun 26, 2021, 11:06 AM IST

हल्द्वानी: हल्दूचौड़ दीना के क्षेत्र पंचायत सदस्य त्रिलोचन पाठक उर्फ रिंकू ने खंड विकास कार्यालय के अव्यवस्थाओं से तंग आकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है. ब्लॉ​क​ प्रमुख और बीडियो के कार्यालय में न होने की वजह से उन्होंने अपना इस्तीफा कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख श्रीकांत पांडे को सौंपा. फिलहाल अभी इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है.

त्रिलोचन पाठक उर्फ रिंकू ने इस्तीफे देते हुए आरोप लगाया कि वो खंड विकास कार्यालय की अव्यवस्थाओं से आजिज आकर इस्तीफा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो समाज सेवा के लिए राजनीति में आए थे, लेकिन लाल फीताशाही उन्हें समाज सेवा करने के बजाय ठेकेदार बनाना चाहती है.

ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस: नशे के मामले में सबसे आगे निकला नैनीताल जिला, पढ़ें पूरी खबर

क्षेत्र पंचायत सदस्य का कहना है कि विकास कार्यों के प्रस्ताव डेढ़ साल तक फाइलों में ही पड़े रहते हैं. लेकिन उन्हें एक अच्छा जनप्रतिनिधि होने के नाते जनता को हिसाब देना है. इसलिए वे अपना इस्तीफा सौंप रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीडीसी सदस्यों के पास वित्तीय शक्ति नहीं है, इसकी वजह से क्षेत्र में काम नहीं करवा पाते हैं. ब्लॉक प्रमुख के पास जाना पड़ता है और जरूरी नहीं की वह उनके क्षेत्र का काम कराएं. अधिकारी अपनी लड़ाई की वजह से निर्माण कार्यों का पूरा भुगतान नहीं करते हैं.

ये भी पढ़ें: पुराने ढर्रे पर चल रहा वन महकमा, मंत्री ने नए फार्मूले को तैयार करने के दिए निर्देश

बता दें कि, इस मौके पर उनके साथ उनके कुछ समर्थक भी उपस्थित थे. फिलहाल त्रिलोचन पाठक का इस्तीफा अभी मंजूर नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details