नैनीताल:देहरादून के बाद नैनीताल में एटीएम हैकरों का एक नया मामला सामने आया है. हालांकि यहां हैकर्स कामयाब नहीं हो पाए. हैकरों ने मल्लीताल थाना क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम मशीन में क्लोनिंग डिवाइस लगाया था. हैकर एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर बड़ा हाथ मारने वाले थे. हैकरों की ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
पीएनबी बैंक की ओर से इन हैकरों के खिलाफ मल्लीताल थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात हैकर्स मल्लीताल इलाके में पीएनबी बैंक के एटीएम में पहुंचे, जहां एटीएम से छेड़छाड़ करते हुए उनकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई. वहीं जब सुबह एटीएम का गार्ड ड्यूटी पर पहुंचा तो उसे भी कुछ पदार्थ नीचे गिरा हुआ मिला. मामला संदिग्ध लगने पर गार्ड ने तत्काल इसकी सूचना बैंक प्रबंधन को दी.