रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में जिप्सियों के संचालन की अनुमति नहीं मिलने पर कुछ संचालकों ने धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में जिप्सियों के संचालन का परमिट संभागीय परिवहन विभाग हल्द्वानी द्वारा बैठक में स्वीकृत किया जाता है. उनकी जिप्सियों को भी परमिट मिल चुका है, बावजूद इसके कॉर्बेट प्रशासन उनकी जिप्सियों को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के लिए रजिस्ट्रर नहीं कर रहे हैं.
जिप्सी संचालक शीलपेन्द्र बंसल ने कहा कि वे लोग कई सालों से कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में जिप्सियों के संचालन को लेकर अप्लाई कर रहे थे, जिसे पिछले साल आरटीओ ने स्वीकृति दे दी थी. इसके बाद जिप्सियों संचालकों ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया.