उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कॉर्बेट नेशनल पार्क के जिप्सी चालकों ने की मजूदरी बढ़ाने की मांग, निदेशक को सौंपा ज्ञापन - रामनगर लेटेस्ट न्यूज

कॉर्बेट नेशनल पार्क के जिप्सी चालकों ने अपनी मजदूरी बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने इस संबंध में कॉर्बेट पार्क के निदेशक से मुलाकात कर एक ज्ञापन भी सौंपा है.

कॉर्बेट नेशनल पार्क
कॉर्बेट नेशनल पार्क

By

Published : Oct 14, 2022, 3:15 PM IST

रामनगर: कॉर्बेट नेशनल पार्क में भ्रमण पर ले जाने वाले जिप्सी चालकों ने मजदूरी दर 500 रुपये करने को लेकर आज कॉर्बेट पार्क के निदेशक से की वार्ता. इस संबंध में उन्होंने पार्क निदेशक धीरज पांडे को एक ज्ञापन भी सौंपा है.

जिप्सी चालक सचिन पुच्ची ने कहा कि उनका वेतन बहुत कम है. उन्हें सफारी की एक ट्रिप का मात्र 300 रुपए दिया जाता है, जबकि उनकी मांग है कि उन्हें एक ट्रिप का 500 रुपए दिया जाए. इसके लिए उन्होंने पार्क के निदेशक से मुलाकात भी की.
पढ़ें-आईआईटी रुड़की में मौसम विषय पर सेमिनार, किसानों को दी गई उपयोगी जानकारियां

सचिन पुच्ची ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा. वहीं, कॉर्बेट पार्क के निदेशक धीरज पांडे ने कहा कि आज जिप्सी चालकों के प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन दिया है, जिसमें उन्होंने जिप्सी संचालन को लेकर अपनी कुछ मांगें रखी है. बता दें कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अभी लगभग 300 से ज्यादा जिप्सी चालक है. जो पर्यटकों को अलग-अलग जोनों में भ्रमण पर लेकर जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details