रामनगर:जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में पर्यटकों को घुमाने के दौरान एक जिप्सी चालक द्वारा महिला गाइड के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पार्क प्रशासन ने जिप्सी चालक को बैन कर दिया है.
बता दें कि, कॉर्बेट नेशनल पार्क पर्यटकों को घुमाने के दौरान एक जिप्सी चालक द्वारा अपने बगल में बैठी महिला गाइड के साथ श्लील हरकत करने का आरोप है. जिसके बाद जिप्सी चालक को पार्क में आने से बैन कर दिया गया है. बता दें कि, कॉर्बेट पार्क में पिछले माह महिला गाइडों की भर्तियां की गई थी. अब महिला गाइड भी पर्यटकों को भ्रमण पर कॉर्बेट पार्क के अंदर लेकर जा रही हैं. वहीं शनिवार कॉर्बेट के नए गर्जिया जोन में पर्यटकों को लेकर महिला गाइड कॉर्बेट पार्क में सफारी के लिए गई थी.
तभी उसके बगल में बैठे जिप्सी चालक फैजल निवासी रामनगर ने उसने महिला गाइड के साथ अश्लील हरकत करना शुरू कर दिया. महिला के विरोध करने पर उसने उल्टा महिला से अभद्रता शुरू कर दी. महिला ने कॉर्बेट पार्क से बाहर आने पर बिजरानी रेंज के रेंज अधिकारी को पूरा मामला बताया. जिसके बाद अन्य नेचर गाइड भी जिप्सी चालक की ऐसी हरकत के बाद भड़क गए. जिसके बाद से अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए युवक और जिप्सी को कॉर्बेट में प्रवेश को अग्रिम आदेशों तक बैन कर दिया है.
पढ़ें:किसानों के प्रदर्शन का चौथा दिन, दिल्ली-हरियाणा सीमा पर प्रतिदिन होंगी बैठकें
मामला सार्वजनिक होने पर जिप्सी चालक ने महिला गाइड से माफी मांग ली. जिससे मामला कोतवाली नहीं पहुंचा. रेंज अधिकारी राजकुमार ने बताया कि इस तरीके की हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अग्रिम आदेशों तक चालक व जिप्सी को कॉर्बेट पार्क में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.