रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पार्क में बाघों के पास जिप्सी ले जाने वाले चालक के खिलाफ कार्रवाई होगी. दरअसल एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कॉर्बेट पार्क में जिप्सी चालक गाड़ी को बाघों के नजदीक ले जा रहा है. ऐसे में पार्क में घूमने वाले बाघों के लिए यह चालक अड़चन पैदा करता नजर आ रहा है. इसको देखते हुए कॉर्बेट प्रशासन इस जिप्सी चालक के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहा है.
रामनगर के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला जोन में इन दिनों पारो नाम की बाघिन को अपने तीन शावकों के साथ आसानी से देखा जा रहा है. पर्यटकों को इस ढिकाला जोन में भ्रमण पर ले जा रहे जिप्सी चालक द्वारा इस बाघिन के एकदम पास में जाकर पर्यटकों को दिखाया जा रहा है. इससे बाघिन और उसके शावकों के आने-जाने के रास्ते में जिप्सी चालकों द्वारा व्यवधान पैदा किया जा रहा है.