उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीताबनी पर्यटन जोन में बाघिन को उकसाने वाले जिप्सी चालक को भेजा जेल, खतरे में डाली थी पर्यटकों की जान - उत्तराखंड बाघिन का वीडियो वायरल

उत्तराखंड में दो दिन पहले बाघिन को उकसाने का वीडियो वायरल हुआ था. इसका वन विभाग ने संज्ञान लेते हुए बाघिन को उकसाने वाले ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की और उसे जेल भेज दिया. इसके साथ ही सीताबनी पर्यटन जोन को अस्थाई रूप से बंद भी कर दिया गया.

Etv Bharatzone
रामनगर सीताबनी पर्यटन जोन

By

Published : Apr 28, 2023, 3:17 PM IST

बाघिन को उकसाने वाले जिप्सी चालक को भेजा जेल

रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत आने वाले सीताबनी पर्यटन जोन में बाघिन को उकसाने का वीडियो सामने आया था. इस मामले को वन विभाग ने गंभीरता से लिया और बाघिन को उकसाने वाले जिप्सी चालक पर कार्रवाई करते हुए उसके खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी जिप्सी चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इसके साथ ही अस्थाई रूप से सीताबनी पर्यटन जोन को बंद कर दिया गया है.

दरअसल, रामनगर वन प्रभाग का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें जिप्सी चालक आफताब कुछ पर्यटकों को लेकर रामनगर वन प्रभाग के सीताबनी पर्यटन जोन में गया था. आरोप है कि टेड़ा सीतावनी मोटर मोटर मार्ग जनरिया नाले के पास अचानक एक जिप्सी बाघिन के पास आ गई थी और जिसे आफताब ने उकसाया. इस दौरान बाघिन ने पर्यटकों पर हमला करने का प्रयास किया. हालांकि पर्यटकों के गुस्सा होने पर आफताब वहां से गाड़ी लेकर चला गया.
पढ़ें-जिप्सी चालक ने बाघिन को उकसाया, फिर हलक में अटकी पर्यटकों की जान, देखें वीडियो

वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि बाघिन के हमले से पर्यटक काफी डर गए थे और वो चिल्लाने भी लगे थे. हालांकि जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ वन विभाग ने तत्काल इस मामले का संज्ञान लिया और बाघिन को उकसान वाले जिप्सी चालक के खिलाफ कार्रवाई की.

रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ कुंदन कुमार ने बताया कि दो दिन पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें जिप्सी चालक बाघिन को उकसा रहा था. बाघिन ने पर्यटकों पर हमला करने का भी प्रयास किया था. वीडियो सामने आने के बाद जिप्सी स्वामी और चालक पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

डीएफओ कुंदन कुमार ने कहा कि उस क्षेत्र में बाघिन की अपने शावकों के साथ उपस्थिति भी देखी जा रही है. ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से सीताबनी पर्यटन जोन को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है. साथ ही उस क्षेत्र में वन कर्मियों की गश्त के साथ ही बाघिन पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details