उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काठगोदाम में गुलदार का आतंक, शिकार की तलाश में पेड़ पर बैठा वीडियो आया सामने - रानीबाग में देखा गया गुलदार

रामनगर और उसके आसपास के क्षेत्रों में आए दिन गुलदार की दस्तक से लोग डरे हुए रहते हैं. ताजा मामला काठगोदाम के रानीबाग क्षेत्र का है, जहां कुछ लोगों ने गुलदार का पेड़ पर शिकार करते हुए वीडियो बनाया है. हालांकि लोगों के शोर मचाने पर गुलदार पेड़ से कूदकर भाग गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 1, 2022, 12:17 PM IST

Updated : Oct 1, 2022, 1:46 PM IST

हल्द्वानी: काठगोदाम के रानीबाग क्षेत्र में गुलदार की दस्तक से लोग डरे हुए हैं. गुलदार घरों में घुसकर पशुओं को अपना निवाला बना रहा है. ग्रामीण वन विभाग से लगातार गुलदार को पकड़ने की मांग कर रहे हैं. वन विभाग ने भी गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया है.

कॉर्बेट नेशनल पार्क से लगे इलाकों में अक्सर वन्यजीवों का आतंक देखने को मिलता है. शनिवार सुबह को लोगों ने एक गुलदार को देखा, जो पेड़ पर चढ़कर किसी जानवर का शिकार कर रहा था. गुलदार के इस करतब को लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

काठगोदाम में गुलदार का आतंक
पढ़ें- जगजीतपुर क्षेत्र में फिर दिखाई दिया हाथियों का झुंड, लोगों ने वन महकमे से लगाई गुहार

हालांकि लोगों ने जैसे ही शोर मचाया तो गुलदार पेड़ से कूदकर जंगल की तरफ भाग गया. रानीबाग क्षेत्र में लोग गुलदार के आतंक से डरे हुए हैं.

Last Updated : Oct 1, 2022, 1:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details