रामनगर: वन प्रभाग के बैलपड़ाव रेंज के अंर्तगत गैबुआ कुंवरपुर गांव में मादा गुलदार के घुसने से ग्रामीणों में खौफ का माहौल था. मादा गुलदार अपने तीन शावकों के साथ गांव में घूम रही थी, जिस कारण लोगों में डर का माहौल था. इसके बाद वन विभाग की निगरानी में मादा गुलदार का रेस्क्यू कर लिया गया है.
अपने शावकों के साथ गुलदार ने 4 दिन तक मचाया आतंक, कड़ी मशक्कत के बाद हुआ रेस्क्यू
बैलपड़ाव रेंज के गैबुआ कुंवरपुर गांव में मादा गुलदार के घुसने के कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ था. वन विभाग ने इस मादा गुलदार का सुरक्षित रेस्क्यू कर वन क्षेत्र में छोड़ दिया है.
कालाढूंगी तहसील अंर्तगत बैलपड़ाव के गैबुआ कुवंरपुर गांव में मादा गुलदार अपने तीन शावकों के साथ घूम रही थी, जिस कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ था. गांव वालों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मादा गुलदार को रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित वन क्षेत्र में भेज दिया. जानकारी के अनुसार, गांव में ये मादा गुलदार पिछले 4 दिनों से घूम रही थी.
बैलपड़ाव रेंज के वन क्षेत्राधिकारी संतोष पंत ने बताया कि मादा गुलदार चार दिन से गांव के आसपास घूम रही थी. वन विभाग की लगातार निगरानी के बाद इस मादा गुलदार का रेस्क्यू किया जा सका है. साथ ही मादा गुलदार को सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया है.