हल्द्वानी: नैनीताल जिले के कई क्षेत्रों में इन दोनों गुलदार और बाघ का आतंक है. भीमताल क्षेत्र में तीन महिलाओं को बाघ द्वारा निवाला बनाए जाने के बाद लोगों में भय माहौल है. भीमताल के धारी ब्लॉक के पास दुदली गांव में दो दिन पहले वन विभाग द्वारा एक गुलदार को पकड़ा गया था. इधर हल्द्वानी के ग्रामीण क्षेत्रों में भी गुलदार का आतंक बना हुआ है.
सीसीटीवी में कैद हुई गुलदार की मूवमेंट: हल्द्वानी के ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार की दस्तक के बाद लोग डरे सहमे हुए हैं. चार दिन पहले शहर के कामलुवागांजा में कुत्ते पर गुलदार के हमले का सीसीटीवी वीडियो सामने आया था. अब एक और सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक गुलदार बेखौफ सड़क पर घूमते दिखाई दे रहा है. पहले वो सड़क पर चलते हुए झाड़ियों की तरफ जाता है. उसके बाद झाड़ियों से निकलकर जिधर से पहले आया था उधर ही वापस जाता दिख रहा है. यह वीडियो आरटीओ रोड के सत्या विहार क्षेत्र का शनिवार रात का बताया जा रहा है. रात के समय रिहायसी इलाके में गुलदार की मूवमेंट देखी जा रही है. जिसकी चलते लोगों के मन में भय बना हुआ है. लोग अपने बच्चों को घर के बाहर भी नहीं भेज रहे हैं.