हल्द्वानी:गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. 15 दिन पहले जहां गुलदार ने काठगोदाम निवासी एक महिला को अपना निवाला बना लिया था, वहीं शनिवार सुबह काठगोदाम थाना क्षेत्र के जंगलों में घास लेने गई एक महिला को भी अपना निवाला बना लिया. सूचना पर पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम ने किसी तरह गुलदार को भगाकर महिला के शव को कब्जे में लिया. आए दिन हो रहे वन्यजीवों के हमले से क्षेत्रवासियों में वन विभाग के प्रति आक्रोश है.
शनिवार सुबह काठगोदाम की रहने वाली पुष्पा सांगूड़ी गौला बैराज के ऊपर जंगल में घास काटने गई थी. इस दौरान आदमखोर गुलदार ने 60 वर्षीय पुष्पा सांगूड़ी पर हमला किया और घसीटते हुए जंगल में ले गया. घास काटने गईं अन्य महिलाओं ने चीख पुकार मचाई. लेकिन, गुलदार महिला को जंगल के अंदर ले गया. इसकी सूचना महिलाओं ने गांव में आकर दी. जिसके बाद वन विभाग और पुलिस फोर्स महिला की तलाश में जुट गई. महिला का शव जंगल के 1 किलोमीटर अंदर बरामद हुआ.