उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: आदमखोर गुलदार ने महिला को बनाया निवाला - Guldar attacks woman in Kathgodam

हल्द्वानी के काठगोदाम थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह जंगल में घास लेने गई एक महिला को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

गुलदार ने महिला को बनाया निवाला
गुलदार ने महिला को बनाया निवाला

By

Published : Jul 11, 2020, 2:05 PM IST

Updated : Jul 11, 2020, 3:31 PM IST

हल्द्वानी:गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. 15 दिन पहले जहां गुलदार ने काठगोदाम निवासी एक महिला को अपना निवाला बना लिया था, वहीं शनिवार सुबह काठगोदाम थाना क्षेत्र के जंगलों में घास लेने गई एक महिला को भी अपना निवाला बना लिया. सूचना पर पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम ने किसी तरह गुलदार को भगाकर महिला के शव को कब्जे में लिया. आए दिन हो रहे वन्यजीवों के हमले से क्षेत्रवासियों में वन विभाग के प्रति आक्रोश है.

गुलदार ने महिला को बनाया निवाला

शनिवार सुबह काठगोदाम की रहने वाली पुष्पा सांगूड़ी गौला बैराज के ऊपर जंगल में घास काटने गई थी. इस दौरान आदमखोर गुलदार ने 60 वर्षीय पुष्पा सांगूड़ी पर हमला किया और घसीटते हुए जंगल में ले गया. घास काटने गईं अन्य महिलाओं ने चीख पुकार मचाई. लेकिन, गुलदार महिला को जंगल के अंदर ले गया. इसकी सूचना महिलाओं ने गांव में आकर दी. जिसके बाद वन विभाग और पुलिस फोर्स महिला की तलाश में जुट गई. महिला का शव जंगल के 1 किलोमीटर अंदर बरामद हुआ.

पढ़ें-चीन में उइगर मुसलमानों के खिलाफ बढ़ते अत्याचार बर्दाश्त नहीं : भाजपा

वहीं, वन क्षेत्राधिकारी भूपाल सिंह मेहता ने बताया कि पहले गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया था. लोगों को जंगल में नहीं जाने की चेतावनी देने के बाद भी लोग जंगलों में जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा एक और पिंजरा लगाया जाएगा, जिससे गुलदार को पकड़ा जा सके. वन अधिनियम के तहत मृतक परिवार को मुआवजा देने की भी कार्रवाई जारी है.

Last Updated : Jul 11, 2020, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details