उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शिकार की तलाश में निकला गुलदार कुएं में गिरा, 2 घंटे बाद हुआ रेस्क्यू, देखें वीडियो - रामनगर में गुलदार का रेस्क्यू

रामनगर वन प्रभाग के काशीपुर रेंज में कुएं में गिरे गुलदार का 2 घंटे बाद रेस्क्यू कर लिया गया है. गुलदार को एक घंटे तक डॉक्टरों की निगरानी में रखने के बाद जंगल छोड़ दिया गया है.

Guldar fell in well in Ramnagar
कुएं में गिरा गुलदार

By

Published : Dec 28, 2021, 2:12 PM IST

Updated : Dec 28, 2021, 8:05 PM IST

रामनगरःनैनीताल के रामनगर वन प्रभाग के काशीपुर रेंज के अंतर्गत सोमवार रात शिकार का पीछा करते वक्त एक गुलदार कुएं में गिर गया. गुलदार के कुएं में गिरने की सूचना वन विभाग को दी गई. इसके बाद वन विभाग की टीम द्वारा गुलदार का सकुशल रेस्क्यू किया गया. वन विभाग की टीम गुलदार को अपने साथ ले गई है. गुलदार को डॉक्टरों की निगरानी में पतरामपुर रेंज में करीब एक घंटा रखा गया, इसके बाद जंगल में छोड़ दिया गया.

जानकारी के मुताबिक, रामनगर वन प्रभाग के काशीपुर रेंज के कासमपुर में चंद्रपाल सिंह सैनी के गन्ने के खेत के पास बने कुएं में गुलदार गिर गया. बताया जा रहा है गुलदार शिकार का पीछा कर रहा था, तभी कुएं में गिर गया. इस दौरान सुबह खेत में काम कर रहे लोगों को कुएं से गुलदार के दहाड़ने की आवाज सुनाई दी. इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी गई.

कुएं में गिरे गुलदार का 2 घंटे बाद रेस्क्यू.

पढ़ें- भूस्खलन से कोटद्वार दुगड्डा के बीच हाईवे खोह नदी में समाया, बंद हुई गढ़वाल की लाइफ लाइन

सूचना पर मौके पर पहुंचे डीएफओ रामनगर बलवंत सिंह और काशीपुर रेंजर ललित कुमार ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार का सकुशल रेस्क्यू किया. डीएफओ रामनगर बलवंत सिंह ने बताया कि गुलदार नर है और उसकी आयु 12 वर्ष है. इसके बाद गुलदार को डॉक्टरों की निगरानी में पतरामपुर रेंज में रखा गया. करीब एक घंटे निगरानी के बाद गुलदार को जंगल में छोड़ दिया गया.

Last Updated : Dec 28, 2021, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details