रामनगरःनैनीताल के रामनगर वन प्रभाग के काशीपुर रेंज के अंतर्गत सोमवार रात शिकार का पीछा करते वक्त एक गुलदार कुएं में गिर गया. गुलदार के कुएं में गिरने की सूचना वन विभाग को दी गई. इसके बाद वन विभाग की टीम द्वारा गुलदार का सकुशल रेस्क्यू किया गया. वन विभाग की टीम गुलदार को अपने साथ ले गई है. गुलदार को डॉक्टरों की निगरानी में पतरामपुर रेंज में करीब एक घंटा रखा गया, इसके बाद जंगल में छोड़ दिया गया.
जानकारी के मुताबिक, रामनगर वन प्रभाग के काशीपुर रेंज के कासमपुर में चंद्रपाल सिंह सैनी के गन्ने के खेत के पास बने कुएं में गुलदार गिर गया. बताया जा रहा है गुलदार शिकार का पीछा कर रहा था, तभी कुएं में गिर गया. इस दौरान सुबह खेत में काम कर रहे लोगों को कुएं से गुलदार के दहाड़ने की आवाज सुनाई दी. इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी गई.