उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कालाढूंगी में मुर्गियों के दड़बे में घुसा गुलदार, रात भर उड़ाता रहा दावत, दुबके रहे लोग - chickens in kaladhungi

कालाढूंगी के गुलजारपुर बंकी गांव (Kaladhungi Gulzarpur Banki Village) में विगत कई दिनों से गुलदार का आतंक बना हुआ है. वहीं गुलदार ने गांव में एक मुर्गी फार्म में गुलदार ने घुसकर जमकर दावत उड़ाई. वहीं आहट सुनकर मुर्गी फार्म स्वामी के परिजनों ने देखा तो उनके होश उड़ गए. गुलदार को देखकर सभी लोग घर के अंदर ही दुबके (Leopard Terror) रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 1, 2022, 12:43 PM IST

Updated : Nov 1, 2022, 12:51 PM IST

कालाढूंगी: गुलजारपुर बंकी गांव (Kaladhungi Gulzarpur Banki Village) में विगत कई दिनों से गुलदार का आतंक बना हुआ है, जिस वजह से ग्रामीण दहशत में हैं. गांव में एक मुर्गी फार्म में गुलदार ने घुसकर दर्जनभर से अधिक मुर्गियों को अपना निवाला बनाया. इसके बाद मुर्गी फार्म स्वामी ने वन विभाग को सूचना दी और वन विभाग (Kaladhungi Forest Department) के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया.

कालाढूंगी से लगे गुलजारपुर बंकी गांव में विगत कई दिनों से गुलदार का आतंक (Gulzarpur Banki Village Leopard Terror) बना हुआ है, जिस वजह से ग्रामीण खौफजदा हैं. गुलदार ने महेश कार्की के घर के निकट बने मुर्गी फार्म पर हमला बोलते हुए दर्जनों मुर्गियों को अपना निवाला बनाया. महेश कार्की एवं उनके परिजनों ने बताया कि रात्रि को आहट सुनकर उन्होंने देखा तो उनके होश उड़ गए. गुलदार को देखकर सभी लोग घर के अंदर ही दुबके (Leopard Terror) रहे. सुबह पीड़ित परिवार ने वन विभाग को सूचना दी, वन कर्मियों ने मौका मुआयना करते हुए घटना की जानकारी ली.

कालाढूंगी में मुर्गियों के दड़बे में घुसा गुलदा
पढ़ें- रामनगर में घर के कमरे में कैद हुआ 'आतंक', गांव वालों ने ली राहत की सांस

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में विगत कई दिनों से गुलदार का आतंक बना हुआ है. कई ग्रामीणों के पालतू कुत्तों एवं अन्य पशुओं को गुलदार निवाला बना चुका है. ग्रामीणों का कहना है कि आबादी के निकट गुलदार का आए दिन दिखना किसी खतरे से कम नहीं है. ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़े जाने की मांग की है. वहीं वन क्षेत्राधिकारी (forest officer) ख्याली राम आर्या ने कर्मचारियों को नियमित गश्त के आदेश दिए गए हैं.

Last Updated : Nov 1, 2022, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details