उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में करंट लगने से गुलदार की हुई मौत, वन विभाग में मचा हड़कंप - रामनगर विन विभाग में मचा हड़कंप

रामनगर वन विभाग में गुलदार का शव मिलने से हड़कंप मच गया. वन विभाग ने गुलदार के शव को पोस्टमॉर्टम होने के बाद जला दिया. बताया जा रहा है कि करंट लगने से गुलदार की मौत हुई है.

guldar-died-due-to-electrocution-in-ramnagar
करंट लगने से गुलदार की हुई मौत

By

Published : Sep 14, 2021, 3:58 PM IST

Updated : Sep 14, 2021, 5:40 PM IST

रामनगर:वन प्रभाग तराई पश्चिमी के अंतर्गत बन्नाखेड़ा रेंज में गश्त के दौरान वन विभाग की टीम को गुलदार का शव मिला. इससे वन महकमे में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना उन्होंने तुरंत ही अपने आला अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग के आला अधिकारी पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

बता दें कि जंगल से सटे धमोला गांव क्षेत्र में गुलदार का शव मिलने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में ले लिया. जहां से उसे वन विभाग के इको टूरिस्ट सेंटर लाया गया. जहां गुलदार का पशु चिकित्सक ने पोस्टमॉर्टम किया.

रामनगर में करंट लगने से गुलदार की हुई मौत.

ये भी पढ़ें:उत्तरकाशी में मोरी रोड पर दौड़ रही थी बाइक, अचानक ऊपर से गिरा चीड़ का विशाल पेड़

वन प्रभाग तराई पश्चिमी के डीएफओ बलवंत सिंह साही ने बताया कि गुलदार की मौत बिजली का करंट लगने से हुई है. करंट लगने से गुलदार की बाईं आंख के पास 4 सेंटीमीटर का घाव भी हुआ है. पोस्टमॉर्टम के उपरांत गुलदार के शव को जला दिया गया है.

Last Updated : Sep 14, 2021, 5:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details