रामनगर: लॉकडाउन के कारण सड़कों पर आवाजाही कम होने से जंगली जानवर जंगल से बाहर आ रहे हैं. ऐसे में ये जंगली जानवर अब लोगों के लिये खतरा बन रहे हैं. रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज के अंतर्गत मोहान क्षेत्र में गुलदार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज के अंतर्गत मोहान क्षेत्र में एक रिसोर्ट के सीसीटीवी कैमरे में गुलदार कैद हुआ है. इस वीडियो में गुलदार एक रिसोर्ट के आग से गुजरता दिखाई दिया. जिसके ठीक 15 मिनट के बाद उसी रास्ते से कुछ प्रवासी भी लौटते दिखायी दिये.