रामनगर: पुछड़ी क्षेत्र में गुलदार का आतंक कायम है. दिन में ही गुलदार की दस्तक से स्थानीय डरे हुए हैं. वहीं, आबादी क्षेत्र से गुलदार के कुत्ते को ले जाने का वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ है. सूचना पर विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया है. साथ ही क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने गश्त बढ़ा दी है.
रामनगर के ग्राम पुछड़ी में बीती रात गुलदार ने एक कुत्ते को अपना शिकार बना लिया. घटना की जानकारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शकील अहमद ने वन विभाग को दी, जिस पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग ने पुछड़ी में सीसीटीवी कैमरे लगा दिये हैं. साथ ही गुलदार आने के संभावित क्षेत्र में पिंजरा लगाया है.