उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खेत में काम रही महिला पर गुलदार ने किया हमला - गुलदार

रामनगर में कोसी रेंज के टेड़ा गांव के खेत में काम कर रही सुमित्रा देवी पर गुलदार ने हमला किया. घायल महिला को रामनगर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

ramnagar
महिला घायल

By

Published : Jul 24, 2020, 10:55 PM IST

रामनगर: कोसी रेंज के बेला बीट के अंतर्गत टेड़ा गांव में देर शाम काम कर रही सुमित्रा देवी पर गुलदार ने हमला किया. जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल. जिसका रामनगर संयुक्त अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, टेड़ा गांव में सुमित्रा देवी अपने खेत मे काम कर रही थी. इसी दौरान गुलदार ने हमला कर दिया.

आसपास के लोगों के शोर मचाने पर गुलदार महिला को छोड़ जंगल की ओर भाग गया. गुलदार के हमले में महिला के हाथ और कमर में गंभीर चोटें आई हैं. वहीं सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घायल महिला को उपचार के लिए रामनगर अस्पताल लाया गया. जहां महिला का उपचार चल रहा है.

पढ़ें:हाथियों को आबादी वाले इलाकों में आने से रोकने के लिए विभाग कर रहा खुदाई

मामले में वन रेंज अधिकारी आनंद सिंह रावत ने कहा कि यह महिला खेत में काम कर रही थी. जिस पर गुलदार ने हमला कर दिया. सूचना पर वन टीम पहुंचकर इलाज के लिए रामनगर अस्पताल लाया गया, जहां महिला की हालत ठीक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details