हल्द्वानी:त्योहारी सीजन के मद्देनजर शहर में लगातार भीड़ बढ़ रही है. जाम के चलते शहर की सड़कों पर लगातार वाहन जाम में फंस रहे हैं. जाम की स्थिति ऐसी बन जा रही है कि लोगों का सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. ऐसे में पुलिस प्रशासन ने रोडवेज की बसों को आने और जाने के लिए शाम 4:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक शहर में प्रवेश पर रोक लगाई है. साथ ही भीड़ को बढ़ता देख पुलिस ने रोडवेज की बसों को अन्य रूटों से जाने के निर्देश जारी किए हैं.
एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि हल्द्वानी शहर में त्योहारी सीजन के मद्देनजर जाम की स्थिति बनी रहती है. ऐसे में रोडवेज प्रबंधन के साथ बैठक की गई. जिसमें सर्वसम्मति के बाद निर्देशित किया गया है कि रोडवेज की बसों को शाम 4:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक शहर में प्रवेश नहीं दिया जाए. इस दौरान रोडवेज बसों के आने जाने के लिए शहर के बाहर से काठगोदाम कोलटैक्स होते हुए रामपुर रोड और बरेली रोड को जाएंगी.