नैनीताल:बोहरा कुन के पास दुल्हन लेकर वापस लौट रही बारात की कार 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें दूल्हे के पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
गाड़ी गिरने की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा भीमताल पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को खाई से रेस्क्यू किया और नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों के द्वारा घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी के हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
पढ़ें- उत्तराखंड में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक! बड़ी संख्या में संक्रमित हो रहे बच्चे
भीमताल थाने के एसएचओ रमेश बोहरा ने बताया कि हल्द्वानी के लालकुआं से बारात देवीधुरा गई थी, जो वापस हल्द्वानी लौट रही थी. तभी बोहरा कुन के पास बारात की एक कार अनियंत्रित होकर 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी. स्थानीय लोगों के द्वारा गाड़ी खाई में गिरने की आवाज सुनी, जिसके बाद उनके द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. हादसे में दूल्हे के पिता गणेश दत्त भट्ट की मौत हो गई, जिनका पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.