रामनगर: वन विभाग रामनगर के जंगलों में इन दिनों दुर्लभ पक्षी इंडियन ग्रे हॉर्नबिल पक्षी को देखा जा रहा है. इंडियन ग्रे हॉर्नबिल पक्षी को रामनगर की आबोहवा रास आ रही है. वहीं पक्षी के जोड़ों को रामनगर नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में देखा गया है.
बता दें, इंडियन ग्रे हॉर्नबिल भारत के उप महाद्वीप के घने जंगलों में पाए जाने वाला पक्षी है. जिसे रामनगर के शहरी और नगरीय क्षेत्रों में भी काफी तादात में देखा जा रहा है. इंडियन ग्रे हॉर्नबिल के पूरे शरीर पर ग्रे रंग के रोएं होते हैं. इनके पेट का हिस्सा हल्का ग्रे या फीके सफेद रंग और चोंच गहरे पीले रंग की होती है. इनके सिर का उभार काला, गहरे ग्रे रंग या गहरा नारंगी का होता है. सिर का उभार वक्रता बुंडू तक फैला होता है.