उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: कोसी नदी में बही दादी को ग्रामीणों ने बचाया, पोती लापता - रामनगर कोसी नदी में बही दादी-पोती

रामनगर में कोसी नदी के तेज बहाव में दादी-पोती बह गई. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दादी को सुरक्षित निकाल लिया. जबकि पोती तेज बहाव में लापता हो गई. बच्ची की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.

koshi river at ramnagar
कोसी में बही दादी-पोती

By

Published : Oct 20, 2021, 8:01 PM IST

रामनगर: ढिकुली के पास दादी पोती कोसी नदी में बह गई. दादी को ग्रामीणों ने सुरक्षित निकाल लिया गया. जबकि पोती आलिया का अभी तक पता नहीं चल पाया है. स्थानीय प्रशासन लड़की की तलाश में जुटा है.

रामनगर से 10 किलोमीटर दूर ढिकुली लादुआचौड़ के पास एक ऊंट कारोबारी की 7 साल की बेटी आलिया कोसी नदी में बह गई. बताया जा रहा है कि आलिया कुछ बच्चों के साथ नदी किनारे गई हुई थी. जहां पैर फिसलने से वह तेज बहाव में बह गई. आलिया की दादी ने उसको बचाने का प्रयास किया, लेकिन दादी भी नदी में बहने लगी. दादी को आसपास के ग्रामीणों ने बचा लिया. लेकिन, लेकिन आलिया तेज बहाव में बह गई.

ये भी पढ़ें:सीएम धामी का चंपावत दौरा, प्रभावितों को शीघ्र मुआवजा के दिए निर्देश, 11 पहुंचा मौत का आंकड़ा

कोतवाल आशुतोष कुमार ने बताया कि आलिया की खोज में हमारी पूरी टीम जुटी हुई है. आलिया को ढूंढने के लिए स्थानीय लोग के साथ ही पुलिस की टीमें कोसी नदी और रामनगर बैराज के आसपास बच्ची की खोज में जुटे हुए है. बाढ़ के पानी में उसको खोजने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि अभी पानी गंदा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details