नैनीताल:ओखलकांडा ब्लॉक के 15 ग्राम प्रधानों ने जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल (DM Dhiraj Garbyal) को ज्ञापन देकर उनके गांव में होने वाले ऑडिट कार्य पर रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि नैनीताल जिले में आई आपदा के चलते उनके ग्राम पंचायत क्षेत्र में हुए विकास कार्य पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. पूर्व में हुए कार्यों के ऑडिट के लिए राज्य सरकार और प्रशासन की ओर से ऑडिट टीमों को गांव में भेजा जा रहा है, जिस पर रोक लगाई जाए.
ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष निर्मल सिंह का कहना है कि आपदा के दौरान गांव में किए गए कार्य पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं. ऐसे में ऑडिट कार्य नहीं किया जा सकता. लिहाजा गांव में पुनः विकास कार्य पूरे होने के बाद ऑडिट टीम को भेजा जाए.