हल्द्वानीःराज्य सरकार ने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए 300 करोड़ रुपये फिर से कर्ज लिया है. बीते चार महीने में सरकार 1000 करोड़ रुपये का कर्ज ले चुकी है. सरकार के द्वारा बार-बार कर्ज लेने पर कांग्रेस हमलावर हो गई है. इसी कड़ी में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने सरकार को घेरते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार आर्थिक रूप से खोखली हो चुकी है. ऐसे में कर्ज लेकर जनता को कर्ज के बोझ तले दबाना चाहती है.
गौर हो कि सरकार की स्थिति सीमित आमदनी के चलते प्रतिमाह बढ़ते खर्च की पूर्ति के लिए सरकार को बार-बार कर्ज लेना पड़ रहा है. बीते 4 महीने में सरकार 1000 करोड़ का कर्ज ले चुकी है. अब दोबारा से राज्य सरकार को रिजर्व बैंक से 300 करोड़ रुपये कर्ज की अनुमति मिल गई है. जो मंगलवार को सरकार को मिल जाएगी. इससे पहले सरकार ने बीते 30 जुलाई को ही 250 सौ करोड़ का कर्ज बाजार से उठाया था, जिसके बाद अब 300 करोड़ दोबारा से फिर कर्ज उठाने पर कांग्रेस ने सवाल खड़े कर दिए हैं.