रामनगर:पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल रामनगर पहुंचे. उन्होंने कहा कि सल्ट उप चुनाव में कांग्रेस की मेहनत रंग लाएगी. सल्ट उप चुनाव को कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली भारी मतों से जीतने जा रही हैं. उन्होंने कहा कि सल्ट चुनाव में किसी प्रकार की कोई टक्कर नहीं है. कुंजवाल ने कहा कि जनता चिंता करने लगी है कि अगर भाजपा दोबारा से केंद्र में आती है या सत्ता में आती है तो देश खत्म हो जाएगा.
कुंजवाल को सल्ट के वोटरों पर विश्वास, गंगा के जीतने की जताई उम्मीद - Former Assembly Speaker Govind Singh Kunjwal
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल रामनगर पहुंचे. उन्होंने कहा कि सल्ट उप चुनाव में कांग्रेस की मेहनत रंग लाएगी. सल्ट उप चुनाव को कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली भारी मतों से जीतने जा रही हैं.
पढ़ें:मदन कौशिक को सल्ट में जीत की उम्मीद, कहा- सहानुभूति वोट से होंगे विजयी
उन्होंने कहा कि सल्ट क्षेत्र की कांग्रेस की गंगा पंचोली बहुत ही योग्य उम्मीदवार हैं. उन्होंने पिछले 4 साल में लोगों के बीच में जाकर लोगों के दुख-सुख सुने हैं. उन्होंने कहा कि उनकी जो रणनीति है. उनकी पार्टी की तरफ से उनकी प्रभारी की तरफ से, उन्होंने जो प्रयास किए हैं बूथ स्तर से, कमेटियां बनाकर न्याय पंचायत कमेटियां बनाकर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के लोग लगे हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने प्रभारी नियुक्त किए हैं. सेक्टर प्रभारी और जोनल प्रभारी, सारे विधायक और पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री हमने सबको इस कार्य में लगाया है. कांग्रेस के सारे प्रदेश स्तर के कार्यकर्ता सल्ट उपचुनाव में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि गंगा पंचोली सल्ट उपचुनाव को भारी मतों से जीतने जा रही हैं.