नैनीताल: राजभवन में 24 मई से 17वां गवर्नर्स गोल्फ टूर्नामेंट शुरू होने वाला है, जिसका शुभारंभ राज्यपाल बेबी रानी मौर्य करेंगी. इस प्रतियोगिता में देश भर के करीब 115 गोल्फर प्रतिभाग करेंगे. साथ ही इस बार 27 मई से इंडियन गोल्फ यूनियन ने राजभवन गोल्फ क्लब में जूनियर और सब जूनियर नेशनल गोल्फ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है.
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने बताया कि इस बार 99 वर्षीय गोल्फर स्क्वाड्रन लीडर मजीठिया भी गोल्फ प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे हैं. सबसे अधिक उम्र के गोल्फर होने के कारण मजीठिया आकर्षण का केंद्र रहेंगे. प्रतियोगिता को सब जूनियर, जूनियर, सीनियर, सुपर सीनियर की श्रेणी में कराया जायेगा, जबकि महिला वर्ग में भी अलग-अलग प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी.