नैनीतालःउत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (Governor Lt Gen Gurmeet Singh) अपने तीन दिवसीय दौरे पर सरोवर नगरी नैनीताल (Governor Gurmeet Singh in Nainital) पहुंचे. इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर (guard of Honour) देकर स्वागत किया गया. राज्यपाल अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान 27 मई को कुमाऊं विश्वविद्यालय के 17वें दीक्षांत समारोह (Kumaun University's 17th Convocation) में शिरकत करेंगे. इसके अलावा राज्यपाल नैनीताल में विभागीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी करेंगे.
3 दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे राज्यपाल, कल कुमाऊं विवि के दीक्षांत समारोह में लेंगे हिस्सा
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह अपने तीन दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंच चुके हैं. राज्यपाल कल 27 मई को कुमाऊं विश्वविद्यालय के होने वाले 17वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे.
पत्रकारों से बात करते हुए राज्यपाल ने कहा कि होम स्टे की योजना उत्तराखंड के पर्यटन को नई दिशा देने जा रही है. जिस तरह का उत्साह पर्यटकों में होम स्टे को लेकर है, वह अद्भुत है. आने वाले दिनों में होम स्टे उत्तराखंड की ग्रामीण अर्थव्यवस्था का मजबूत आधार बनेगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से चारधाम में यात्रियों का उत्साह दिख रहा है, वह देवभूमि के प्रति लोगों की आस्था को बताता है. इसके अलावा श्री हेमकुंड साहिब के दर्शन के लिए भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इससे साफ है कि इस साल की यात्रा अपने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी.
उन्होंने आपदा प्रबंधन के मोर्चे पर चुनौतियों को लेकर भी अपनी चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन के लिए सरकार लगातार बेहतर काम कर रही है. एनडीआरएफ व एसडीआरएफ हर मोर्चे पर काफी बेहतर काम कर रहे हैं. इस दौरान आयुक्त कुमाऊं मंडल दीपक रावत, जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रो. एनके जोशी सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने राज्यपाल का स्वागत किया.