नैनीताल:उत्तराखंड के राज्यपाल बनने के बाद रिटायर्ड ले. जनरल गुरमीत सिंह पहली बार नैनीताल पहुंचे. यहां उन्होंने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में बने शक्ति स्मारक का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें नमन किया.
इसके बाद राज्यपाल गुरमीत सिंह ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के सभागार में छात्रों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड एक सैनिक धाम के रूप में है. यहां का प्रत्येक परिवार में कोई न कोई देश सेवा के लिए समर्पित है. यह एक देश के लिए अच्छी पहल है. इस स्कूल में हर एक परिवार से एक सैनिक आते हैं, जिनके विजय की गाथाएं हमेशा सुनाई जाती रहेंगी.